राजस्थान : बाइक पर सवार होकर युवक जा रहा था ससुराल, टेंपो के साथ हादसे में हुई मौत

By: Ankur Thu, 12 Nov 2020 11:11:54

राजस्थान : बाइक पर सवार होकर युवक जा रहा था ससुराल, टेंपो के साथ हादसे में हुई मौत

भरतपुर के पास नेशनल हाइवे 123 पर गांव सालेपुर के पास एक बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जहां बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ऑटो में बैठे 7 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। शेष को कस्बे के सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई गई है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह और कार्यवाहक थाना इंचार्ज मुनेश कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

विक्रमपुरा निवासी बाइक सवार पवन पुत्र पातीराम कुशवाह बाइक से अपने गांव जा रहा था। जब वह सालेपुर गांव के पास से गुजर रहा था तो उसकी बाइक सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं ऑटो चालक भूरा पुत्र पूरन कुशवाह निवासी बज्जरगढ़ सहित सुंदरिया कुशवाह निवासी कुमरपुरा थाना कोलारी, लखन पुत्र धनीराम कुशवाह निवासी नया नगला थाना कोलारी, बनवारी पुत्र नारायण सिंह निवासी पीपल मंडी बसई नवाब, राजो पत्नी तेज सिंह लोधा निवासी पोथी पुरा, सविता पुत्री फूल सिंह लोधा निवासी पोथी पुरा, गिरमेश पत्नी फूल सिंह लोधा निवासी पोथी पुरा घायल हो गई। इधर, पवन का एक्सीडेंट होने की सूचना जैसे ही घर पर पहुंची, वैसे ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

एक गंभीर घायल आगरा, 6 को जिला अस्पताल के लिए किया रैफर

इनमें गंभीर रूप से घायल बनवारी, भूरा, सुंदरिया, लखन को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां से लखन की गंभीर हालत होने पर आगरा के लिए रैफर किया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती तीनों घायल महिलाओं को भी जिला अस्पताल के लिए देर शाम को रैफर कर दिया गया।

इधर, सैंपऊ थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी मुनेशकुमार मीणा ने बताया कि सड़क हादसे में मृत पवन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो एवं बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस थाने पर रखवाया है। मृतक के परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है। मामला दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

बाइक और ऑटो के बीच हादसे का शिकार बाइक सवार पवन नई बाइक लेकर अपनी ससुराल बसेड़ी जा रहा था। मृतक के चचेरे भाई राजेश ने बताया कि पवन की छोटी बहन की शादी देवउठनी एकादशी को है। उसके लिए ही 4 दिन पहले शनिवार को ही बाइक खरीदी थी। उसने बताया कि पवन ढाई माह बाद हैदराबाद से लौटा था।

बुधवार को वह अपनी ससुराल बसेड़ी के भगोरा में पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। उसने बताया कि 4 दिन पहले खरीदी नई बाइक से वह ससुराल जाने के लिए निकला ही था कि 15 मिनट बाद ही उसके एक्सीडेंट की खबर मिली। खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# ऑपरेशन में बाद गर्भवती की मौत, अस्थियां चुनते वक्त दिखी ऐसी चीज कि लोगों के उड़े होश

# राजस्थान : गोतस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे गोवंश

# राजस्थान : महिला को नशीला पेय पिलाकर किया बेहोश, बंधक बनाकर 5 दिन तक होता रहा गैंग रेप

# तिरुपति: तेलुगू भक्ति चैनल के कर्मचारी ने श्रद्धालु को भेजा पोर्न साइट का लिंक, मचा बवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com